ख़बरों की ख़बर

केंद्र सरकार के निर्देश: गर्मी में अब सुबह 7 से 12 बजे तक ही खुलेंगे स्कूल


केंद्र सरकार के निर्देश : गर्मी में अब सुबह 7 से 12 बजे तक ही खुलेंगे स्कूल

नई दिल्ली। भीषण गर्मी और लू को देखते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने यूनिफॉर्म नियमों में छूट देने के साथ स्कूलों को सुबह सात से मध्याह्न 12 बजे तक खोलने के निर्देश दिए हैं। मंत्रालय ने कहा, इस दौरान खेल और आउटडोर गतिविधियां न करवाई जाएं। जरूरी ही हो, तो सुबह आयोजन हो ।

राज्यों व सभी शिक्षा बोर्डों को भेजे दिशा-निर्देश के मुताबिक, विद्यार्थियों को धूप में खड़ा नहीं किया जाए। प्रार्थना सभा बंद सभागार या कक्ष में हो। स्कूली बसें व वैन छाया में खड़ी की जाएं, क्षमता से अधिक बच्चों को नहीं बिठाया जाए। बसों में साफ पेयजल अनिवार्यतः उपलब्ध कराएं।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button