स्कूलों को पोर्टल पर जरूरतों को करना होगा अपलोड।

सरकार पर निर्भर नहीं रहेंगे स्कूल , सुधरेगी व्यवस्था।

आजमगढ़:- समस्त राजकीय और सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूल अपनी जरूरतों के लिए अब सिर्फ सरकार पर ही निर्भर नहीं रहेंगे सरकारी व अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में शिक्षक सामग्री , उपकरण जैसी अन्य आवश्यकताएं निजी क्षेत्र से भी पूरी की जा सकती है । इसके लिए स्कूलों को 31 अगस्त तक विद्यांजलि पोर्टल पर पंजीयन कराना होगा ।

जिला विद्यालय निरीक्षक उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सरकार शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रयासरत है । राजकीय व सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों की सूरत को बदलने के लिए विद्यांजलि कायाकल्प पोर्टल की मदद से गोद लिया जा सकेगा । उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय , स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग नेसहायता प्राप्त विद्यांजलि 2.0 योजना शुरू की है ।

इस योजना का उद्देश्य राजकीय व अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों का ज्ञान व कौशल बढ़ाने के लिए उनकी जरूरतें जैसे उपकरण सामग्री सहित अन्य संसाधन पूरा किया जाना है । उन्होंने बताया कि उद्यमियों , स्वयं सेवी संस्थाओं विद्यालय के पूर्व छात्र व उनका परिवार , राजपत्रित अधिकारी व जनप्रतिनिधि आदि स्कूलों को गोद ले सकेंगे । वह स्कूलों की व्यवस् सुधारेंगे । डीआईओएस ने बताया कि विद्यांजलि 2.0 योजना की समीक्षा के लिए 22 अगस्त को राजकीय बालिका इंटर कालेज में दो बजे बैठक आयोजित होगी


Leave a Reply