प्रयागराज: पारस्परिक तबादले के बाद जिले में आए शिक्षकों को मंगलवार को भी विद्यालय आवंटित नहीं किया जा सका। सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में सुबह 11 बजे से शिक्षक विद्यालय आवंटन के लिए पहुंच गए। शाम छह बजे तक वेबसाइट पर विद्यालयों की सूची न खुलने के चलते उन्हें निराश होना पड़ा। अब इन शिक्षकों को बुधवार को विद्यालय आवंटित किया जाएगा। फरवरी महीने में ही सूबे में शिक्षकों
के पारस्परिक तबादले हुए थे। जिले में 109 शिक्षक आए थे। तब से यह शिक्षक बीएसए कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। शासन के निर्देश पर सभी जिलों में मंगलवार को इन्हें विद्यालय आवंटित किया जाना था। लेकिन सर्वर डाउन होने के चलते विद्यालयों की सूची नहीं खुल रही थी।बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रयागराज, कौशांबी, जौनपुर, गोंडा समेत 27 जनपदों में विद्यालय आवंटन नहीं हो सका है। इन जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है कि अब 13 अक्तूबर को विद्यालय आवंटन किया जाएगा। ब्यूरो


Leave a Reply