प्रदेश सरकार का फैसला:- 12वीं तक के स्कूल 30 जनवरी तक बंद, दिए यह निर्देश

जयपुर राजस्थान:- प्रदेश की गहलोत सरकार ने प्रदेश में महामारी संक्रमण के मद्देनजर बड़ा निर्णय लेते हुए कक्षा बारहवीं तक के स्कूल 30 जनवरी 2022 तक बंद करने का निर्णय लिया है। राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार राज्य के सभी नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्र में 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान कोचिंग 30 जनवरी 2022 तक बंद रहेंगे। लेकिन ऑनलाइन अध्ययन की अनुमति रहेगी। अंतिम संस्कार में 20 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे। राज्य के सभी धार्मिक स्थलों को सुबह 5:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक खुले रहने की अनुमति होगी। सभी दुकानों प्रतिष्ठानों व्यवसायिक गतिविधियों को रात्रि 8:00 बजे तक खोलने की अनुमति होगी राज्य सरकार ने 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को घर में ही अध्ययन करने का परामर्श जारी किया है।कक्षा 10 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई से संबंधित समस्या के लिए माता-पिता की सहमति से स्कूल और कोचिंग जाने की अनुमति प्रदान की है।

धार्मिक स्थल सुबह 5:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक खुले रहने की अनुमति

राज्य के सभी धार्मिक स्थल सुबह 5:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक खुलने की अनुमति होगी। श्रद्धालुओं को डबल डोज वैक्सीनेशन और मास्क की पालना करनी होगी। धार्मिक स्थलों पर फूल, प्रसाद, चादर व अन्य पूजा सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी। राज्य सरकार ने सभी मकरसंक्रांति और लोहड़ी घर पर ही मनाने का परामर्श दिया है। रेस्टोरेंट व क्लबों द्वारा होम डिलीवरी की सुविधा 24 घंटे रहेगी। बैठाकर खाना खिलाने की सुविधा बैठक व्यवस्था का 50% क्षमता के साथ रहेगी। यह अनुमति रात की 10:00 बजे तक रहेगी। राज्य के सभी सिनेमा हाल, थिएटर, मल्टीप्लेक्स एवं सभागार 50% क्षमता के साथ रात्रि 8:00 बजे तक खोलने की अनुमति रहेगी। सभी दुकानें, शॉपिंग माल अन्य व्यवसायिक व्यापारिक प्रतिष्ठानों को रात्रि 8:00 बजे तक खोलने की अनुमति रहेगी। 31 जनवरी 2022 तक सभी को वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवाने का समय दिया गया है।


Leave a Reply