किराये के भवनों में चल रहे स्कूलों की होगी जांच

पुराने और जर्जर भवनों को स्थानांतरित करनेकी कयावद

लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग नगर क्षेत्र में किराये के भवनों में चल रहे परिषदीय स्कूलों की जांच कराएगा। जिलों से ऐसे भवनों की स्थिति का ब्योरा मांगा गया है। ऐसे भवन जो पुराने और जर्जर होंगे, उन्हें स्थानांतरित करने की प्रक्रिया की जाएगी।

इस संबंध में बेसिक इस संबंध में बेसिक शिक्षा प्रताप सिंह बघेल ने सभी बीएसए को निर्देश दिए हैं। इसमें कहा गया है कि नगर क्षेत्र में स्थित विद्यालय जो किराये के भवन में चल रहे हैं, उनके संबंध में विस्तृत जानकारी दें। खासतौर पर ऐसे विद्यालय जिनका भवन कमजोर या जर्जर है, उन्हें खाली कराए जाने का प्रस्ताव भी जिलों से भेजने को कहा गया है। जानकारी आने के बाद विभाग के स्तर से जर्जर विद्यालयों को शिफ्ट कराने की कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा विभाग ने ग्रामीण क्षेत्र के जो विद्यालय नगर विकास विभाग की अधिसूचना के बाद नगरीय विस्तारित सीमा में शामिल हो गए हैं, उनका ब्योरा भी मांगा गया है।


Leave a Reply