अभिभावकों की शिकायत पर बीएसए ने 40 स्कूलों को भेजी नोटिस

लखनऊ आरटीई के तहत 14 हजार में 6500 बच्चों के दाखिले हुए

लखनऊ:- शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत गरीब बच्चों को दाखिला देने में लखनऊ के 40 नामी निजी स्कूल आनाकानी कर रहे हैं। काम-धंधा छोड़कर अभिभावक बच्चों के दाखिले को लेकर स्कूल और बीएसए कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। बच्चों का दाखिला न होने से इनकी पढ़ाई पिछड़ रही है। परेशान 200 अभिभावकों ने बीएसए कार्यालय में शिकायत दर्ज करायी। बीएसए द्वारा 40 स्कूलों को नोटिस जारी की गई है।

अब तक सिर्फ 46 फीसदी दाखिले हुए

आरटीई के तहत छह से 14 वर्ष तक की आयु वाले गरीब बच्चों को निःशुल्क तथा अनिवार्य शिक्षा के लिए कानूनी अधिकार प्राप्त है। इसके तहत प्रदेश में सबसे अधिक लखनऊ में 14 हजार सीट हैं। अभी तक 46 फीसदी करीब 6500 हजार बच्चों के दाखिले हुए हैं। 7500 हजार बच्चों के दाखिले अभी होने बाकी हैं। शहर में 2200 से ज्यादा निजी स्कूल संचालित हो रहे हैं।

जो अभिभावक बीएसए कार्यालय शिकायत लेकर आ रहे हैं। उन स्कूलों से संपर्क कर बच्चों के दाखिले कराए जा रहे हैं। दाखिले में आनाकानी करने वाले स्कूलों के खिलाफ नोटिस जारी की है।
अरुण कुमार, बीएसए


Leave a Reply