Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

ठंड में स्कूल बंद फिर भी शिक्षकों की उपस्थिति के मनचाहे आदेश


ठंड में स्कूल बंद फिर भी शिक्षकों की उपस्थिति के मनचाहे आदेश

लखनऊ:- प्रदेश में महामारी संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही भीषण ठंड व शीतलहर भी चल रही है शासन ने छात्र-छात्राओं की सेहत का ध्यान रखते हुए सभी स्कूल कॉलेज में अवकाश घोषित किया है। और इसी दौरान ऑनलाइन पढ़ाई करने के निर्देश भी जारी किए हैं। मुख्य सचिव का आदेश होने के चंद घंटो बाद ही बेसिक शिक्षा परिषद सचिव ने निर्देश जारी किया कि छात्र छात्राओं की छुट्टी रहेगी लेकिन विधानसभा चुनाव के लिए शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मियों का विद्यालय आना अनिवार्य है।

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र और परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी आदेश के बाद जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारियों वा जिला अधिकारियों की ओर से मनचाहे आदेश जारी होने लगे। बस्ती की जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि शिक्षक शिक्षामित्र, अनुदेशक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित होकर चुनाव कार्य और टीकाकरण में योगदान देंगे। CDO बस्ती गैरहाजिर 09 शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश दिया है। सुल्तानपुर व कन्नौज जिला अधिकारी ने आदेश दिया कि स्कूल बंद रहेंगे और कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी महाराजगंज व अयोध्या के बीएसए ने शासनादेश के अनुरुप 50% तक कर्मियों को उपस्थित होने का निर्देश दिया है लिखा है कि यह निर्देश पर लागू नही होंगे, जो  विधानसभा चुनाव व टीकाकरण में लगे हैं।


Exit mobile version