बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

स्कूल का टूटा फर्श, प्रधानाध्यापक को नोटिस


स्कूल का टूटा फर्श, प्रधानाध्यापक को नोटिस

प्रयागराज : कौंधियारा विकासखंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय दांडी का फर्श टूटा होने, विद्यालय भवन और परिसर के अतिरिक्त कक्षा-कक्ष की स्थिति सही नहीं होने पर प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस दी गई है। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने दस अक्तूबर को जारी नोटिस में लिखा है कि खंड शिक्षाधिकारी कोरांव ने 15 सितंबर को स्कूल का निरीक्षण किया जिसमें कमियां नजर आई। निरीक्षण आख्या में लिखा है कि कम्पोजिट धनराशि का अभिलेखीकरण हुआ है लेकिन विद्यालय की दशा देखकर लगता है कि इस धनराशि का सदुपयोग नहीं हुआ है। जांच की आवश्यकता है।

बीएसए ने प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण एवं तीन वर्षों में प्राप्त कम्पोजिट ग्रान्ट का व्यय विवरण बिल, बाऊचर सहित तीन दिन के अंदर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button