Holiday (अवकाश)

कल 21 दिसंबर को यूपी के इस जिले के नगर क्षेत्र के स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, जानिए क्या है वजह


कल 21 दिसंबर को यूपी के इस जिले के नगर क्षेत्र के स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, जानिए क्या है वजह

प्रयागराज:- मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के कारण नगर क्षेत्र के सभी स्कूल बंद रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा की ओर से सीबीएसई,आईसीएसई और यूपी बोर्ड के नगर क्षेत्र के सभी राजकीय सहायता प्राप्त व  वित्तविहीन स्कूलों के प्रधानाचार्य को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। इन स्कूलों में लाभार्थियों को ठहराया गया है वह वहां की व्यवस्था देखेंगे। इसी क्रम में इंस्टीट्यूट आफ एडवांस्ड स्टडीज के प्राचार्य ने 21 से 24 सितंबर तक प्रस्तावित परिषदीय शिक्षकों के प्रति क्षण को भी स्थगित कर दिया है।

2 घंटे प्रयागराज में रहेंगे पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 2 घंटे 3 मिनट प्रयागराज में रहेंगे। महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में शामिल होकर महिलाओं को उनके काम के लिए मंच से सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम का मूल उद्देश्य महिलाओं को सम्मानित कर उनके काम की सराहना करना है। इस कार्यक्रम के लिए उन महिलाओं को चुना गया है। जिन्होंने अपने जीवन की यात्रा सोने से शुरू करके एक मुकाम पाया है। कार्यक्रम के लिए परेड मैदान तैयार किया गया है यहां 85 हजार वर्ग मीटर में पंडाल तैयार किया गया है। इसमें पौने तीन लाख महिलाओं के बैठने का प्रबंध किया गया है मंच तैयार हो चुका है जिसे एसपीजी के हवाले किया जा चुका है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button