आरटीई में प्रवेश से इनकार पर स्कूल को मिलेगा नोटिस
लखनऊ। कानपुर रोड के एलडीए कालोनी स्थित एक स्कूल ने आरटीई के तहत चयनित बच्चे का दाखिला देने से मना कर दिया है। अभिभावक के आग्रह पर केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर के प्रतिनिधि ने दाखिला देने में आनाकानी करने वाले स्कूल के खिलाफ बीएसए से शिकायत की है।
बीएसए ने स्कूल के खिलाफ नोटिस जारी करने की बात कही है। एलडीए कॉलोनी निवासी सुखलाल ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने बच्चे के दाखिले के लिए आरटीई के तहत आवेदन किया था। लाटरी में उनके बेटे का पास के एक स्कूल में आवंटन हुआ। जब वो बीएसए कार्यालय से मिले पत्र को लेकर स्कूल बच्चे का दाखिला कराने पहुंचे। स्कूल ने दाखिला लेने से मना कर दिया।
“आरटीई में दाखिला न देने की स्कूल के खिलाफ शिकायत मिली है। नोटिस भेजकर कारण पूछा जाएगा। दाखिला लेना पड़ेगा।”- अरुण कुमार, बीएसए