Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

शिक्षकों की तैनाती में अब नहीं होगा खेल सॉफ्टवेयर से स्कूल का होगा आवंटन


शिक्षकों की तैनाती में अब नहीं होगा खेल सॉफ्टवेयर से स्कूल का होगा आवंटन

मनचाहे स्कूलों में तैनाती पाने के लिए शिक्षक स्वयं पर निलंबन की कराते थे कार्रवाई

प्रतापगढ़। शिक्षकों की तैनाती में के बाद शिक्षकों की तैनाती में मनमानी पर रोक लगाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने अब साफ्टवेयर के माध्यम से स्कूलों का आंवटन करने का फैसला लिया है। इसके लिए मानव संपदा पोर्टल पर परिवर्तन किया गया है।

अब शिक्षकों की तैनाती सॉफ्टवेयर के शिक्षकों के बहाली में व्यापक खेल हो रहा था। जिले के अंदर एक से दूसरे ब्लॉक में तैनाती नहीं हो रही है। पांच साल से जिले के अंदर के तबादले पर रोक लगी हुई है। इससे शिक्षक अपने ऊपर कार्रवाई कराकर बहाली में पसंदीदा स्कूल हासिल कर लेते थे। तबादले की श्रेणी में भी नहीं आता अब खेल नहीं हो पाएगा। निलंबन बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात था और शिक्षकों का काम भी हो में एक भी शिक्षक नहीं हैं, ऐसे के माध्यम से की जाएगी। तबादला. जाता था। इसमें विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के आरोप पुष्ट हो चुके हैं।

इससे यह विभाग ने निलंबन के बाद बहाली में होने वाले खेल पर रोक लगाने के लिए मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। बहाली के समय दंड की स्थिति में दूसरे ब्लॉक के एकल और जिन स्कूलों स्कूलों में तैनाती दी जाएगी। बहाली में अब विभाग की ओर से विभागीय अधिकारियों को अब शिक्षक के निलंबित होने के तुरंत बाद आदेश को पोर्टल पर अपलोड करना होगा निलंबित शिक्षक के सर्विस बुक में इसकी इंट्री की जाएगी। बगैर किसी दंड के बहाली की स्थिति में उसी स्कूल में तैनाती दी जाएगी। जिस स्कूल से शिक्षक निलंबित हुआ था।

“शिक्षको की तैनाती अब सॉफ्टवेयर के माध्यम से की जाएगी तबादला, बहाली में अब विभाग की ओर से कोई कार्य नहीं होगा। पारदर्शी व्यवस्था लागू होने से किसी भी आक्षेप से भी बचा जा सकेगा।”-भूपेंद्र सिंह, बीएसए

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version