राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अन्तर्गत विद्यालयों का संचालन तत्काल प्रभाव से किया गया है लागू
वाराणसी’- जिले में बढ़ती गर्मी को देखते हुए वाराणसी में कक्षा 10वीं तक के यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई, संस्कृत बोर्ड और मदरसा बोर्ड के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय सुबह 10.30 बजे तक ही खुलेंगे। जिला प्रशासन की ओर से इसका आदेश जारी कर दिया गया है।जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अन्तर्गत विद्यालयों का संचालन तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। यह 18 मई से 30 जून तक लागू रहेगा।
किसी भी विद्यालय के द्वारा यदि आदेश की अवहेलना करने की शिकायत मिली तो उस विद्यालय के खिलाफ सुसंगत धाराओं में सख्त कार्यवाही की जायेगी।वाराणसी में पिछले तीन चार दिनों से गर्म हवाओं और तीखी धूप से मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। दिन में तेज धूप और तापमान में बढ़ोतरी से उमस भी बढ़ गई है। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि पछुआ हवाएं जब तक चलेंगी, तब तक तेज धूप के साथ गर्मी भी अधिक रहेगी।