विद्यालय समय परिवर्तन को लेकर उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा सचिव का आदेश हुआ जारी
विषय-उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों / मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य के संबंध में।
महोदय,
कृपया उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा के नियंत्रणाधीन संचालित कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय विद्यालय / मान्यता प्राप्त विद्यालय के संबंध में सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद, उ०प्र०, प्रयागराज के पत्रांक-बे०शि०प० / 36703-876/2023-24 दिनांक 29.12.2023 जिसके द्वारा अवकाश तालिका निर्गत करते हुए निर्देशित किया गया था कि विद्यालय का शैक्षिक समय 1 अप्रैल 2024 से 30 सितम्बर, 2024 तक प्रातः 8:00 बजे से अपरान्ह 2:00 बजे तक एवं 1 अक्टूबर, 2024 से 31 मार्च, 2025 तक प्रातः 9:00 बजे से अपरान्ह 3:00 बजे तक होगा।
कतिपय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा विद्यालय समय में परिवर्तन किया जा रहा है जो उचित नहीं है के संबंध में निर्देशित किया जाता है कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा के नियंत्रणाधीन संचालित परिषदीय विद्यालय / मान्यता प्राप्त विद्यालय में 01 अप्रैल 2024 से 30 सितम्बर 2024 तक प्रातः 8:00 बजे से अपरान्ह 2:00 बजे तथा 1 अक्टूबर, 2024 से 31 मार्च, 2025 तक प्रातः 9:00 बजे से अपरान्ह 3:00 बजे तक विद्यालय संचालित किये जायेगें।
अपरिहार्य स्थिति में प्रकरण संज्ञान में लाते हुए दिये गये निर्देशों के कम में अग्रतर कार्यवाही की जायेगी।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!
https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat