बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

स्कूल बंद कर ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाए


स्कूल बंद कर ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाए

प्रयागराज:- प्रयागराज व्यापार मंडल अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की ओर से डेंगू के बढ़ते कहर को देखते हुए स्कूल बंद करने की मांग की गई है। जिलाधिकारी के नाम एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपते हुए व्यापारियों ने कहा कि डेंगू के बढ़ते स्वरूप ने माहामारी का रूप ले लिया है। इसमें छोटे बच्चे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। डेंगू की वजह से कई शिक्षक और विद्यार्थियों की मौत हो चुकी है।

प्रयागराज व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी और महिला जिलाध्यक्ष रोशनी अग्रवाल ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि डेंगू मच्छर सुबह के समय अधिक सक्रिय रहता है और बच्चों को स्कूल जाने का वही समय होता है। इस खतरे को देखते हुए पन्द्रह दिन के लिए स्कूलों को बंद कर ऑनलाइन पढ़ाई कराना चाहिए। इस अवसर पर चेयरमैन मनीष कुमार गुप्ता, जिला प्रभारी राजकुमार केसरवानी, उपाध्यक्ष सुशील जायसवाल, महानगर अध्यक्ष युवा मुसाब खान, अमन केसरवानी, जिला महिला महामंत्री जूही श्रीवास्तव, शिवम साहू, पुष्पा मौजूद रहीं।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button