‘प्रधान की है विद्यालय सुरक्षा और संरक्षा की जिम्मेदारी’

‘प्रधान की है विद्यालय सुरक्षा और संरक्षा की जिम्मेदारी’
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!
Whatsapp ग्रुप Join करें। टेलीग्राम:Telegram ग्रुप Join करें।Whatsapp Channel Link– Whatsapp चैनल Join करें।
बहराइच: तेजवापुर ब्लाक संसाधन केंद्र परिसर में ग्राम प्रधानों, प्रधानाध्यापकों व स्थानीय प्राधिकारी सदस्यों की एक दिवसीय सामूहिक उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित हुई। अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार ने की। कार्यशाला में विद्यालयों के चहुंमुखी विकास की परिकल्पना को लेकर चर्चा की गई।
उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री विजय कुमार उपाध्याय ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों की सुरक्षा और संरक्षा की संपूर्ण जिम्मेदारी ग्राम प्रधान और स्थानीय प्राधिकारी सदस्य की ही बनती है। आप उस गांव के चुने हुए मुखिया है। गांव के मुखिया होने के नाते विद्यालयों की सुरक्षा और संरक्षा की संपूर्ण जिम्मेदारी आप सभी की बनती है। बीडीओ ने कहा कि विद्यालय के संपूर्ण विकास में हमारा सहयोग सदैव रहेगा। जिलाध्यक्ष आनंद कुमार पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय के विकास में ग्राम प्रधान को बढ़चढ़ कर मदद करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रदुम्न कुमार पांडेय ने किया। इस मौके पर भुवनेश्वर पाठक, नफीस अहमद, प्रदीप त्रिवेदी, अनूप कुमार मिश्र, सगीर अहमद, सुनील कुमार परिहार समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।