बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

School reopening || सात फरवरी से खुल सकते हैं नौवीं से 12 तक के स्कूल


लखनऊ:सीबीएसई स्कूल मैनेजर एसोसिएशन की ओर स्कूल संचालकों ने स्कूल खोलने की मांग को लेकर अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी से मुलाकात की। इस दौरान स्कूल खोलने की मांग का ज्ञापन अवनीश अवस्थी को दिया गया सीबीएसई स्कूल मैनेजर एसोसिएशन के साथ एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल स्कूल्स ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया कि अवनीश अवस्थी ने सात फरवरी से कक्षा नौ से 12 तक स्कूल खोले का जाने आश्वासन दिया है। इससे पूर्व संचालक बैनर व पोस्टर लेकर पहले बीजेपी कार्यालय और उसके बाद लोकभवन के बाहर स्कूल खोलने की मांग करते रहे।

जिसके बाद अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने स्कूल संचालकों को वार्ता के लिए बुलाया। एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम पचौरी ने बताया कि बातचीत बहुत सकारात्मक रही और अपर मुख्य सचिव ने स्कूल खोलने के लिए आश्वासन दिया है। पचौरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक माह से स्कूल बंद हैं। देश के अन्य प्रदेशों में महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तराखण्ड एवं कर्नाटक जैसे प्रदेशों में सात फरवरी से स्कूल खोलने की घोषणा हो चुकी है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों और विद्यार्थियों पर ऑनलाइन कक्षाओं के दुष्परिणाम, साइबर क्राइम की समस्याओं को देखते हुए सात फरवरी से ऑनलाइन कक्षाएं बंद करने का निर्णय लिया है। यहां एमपी सिंह, पुष्प रंजन अग्रवाल, अनूप खरे, शिवमूर्ति मिश्रा, रश्मि सिंह , मनी ठाकुर समेत अन्य मौजूद रहे।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button