Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

School Reopen || उत्तर प्रदेश के इन जिलों में 14 फरवरी से नहीं खुल सकेंगे स्कूल, जानिए क्या है कारण


मुरादाबाद:-महामारी संक्रमण को लेकर करीब डेढ़ महीने से स्कूल बंद है छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है। अब महामारी संक्रमण कम होने पर उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला लिया है। इसके तहत बीते सोमवार यानी 7 फरवरी को कक्षा 9 से इंटरमीडिएट तक के छात्रों के स्कूल कॉलेज खोल दिए गए हैं। अब नए आदेश के तहत सोमवार यानी 14 फरवरी से नर्सरी से कक्षा 8 तक की स्कूल खोले जाने हैं। इसके आदेश सभी जिलों में भेज दिए गए हैं लेकिन मुरादाबाद में सोमवार को स्कूल ही खुलेंगे

ये है वजह

इसकी वजह यूपी विधानसभा चुनाव 2022 है। दरअसल यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान सोमवार को मुरादाबाद में है। इसको लेकर पूरे जिले में अवकाश रहेगा। अब सवाल यह उठता है कि मुरादाबाद में स्कूल कब खुलेंगे तो यहां यहां आपको बता दें कि मुरादाबाद और उसके आसपास के जिलों में स्कूल 16 फरवरी से ही खुल सकेंगे। दरअसल 14 फरवरी को मतदान का अवकाश रहेगा और 15 फरवरी को हजरत अली के जन्म दिवस पर अवकाश रहेगा। इससे मुरादाबाद और आसपास के जिलों संभल, रामपुर, अमरोहा, बरेली, बिजनौर,बदायूं, शाहजहांपुर में स्कूल 16 फरवरी को ही खुल सकेंगे।


Exit mobile version