उत्तर प्रदेश में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल और कॉलेज सोमवार से खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। हालांकि आदेश स्कूलों में रविवार शाम को पहुंचा इसलिए ज्यादातर स्कूल मंगलवार से खुल रहे हैं। आदेश के मुताबिक स्कूल-कॉलेज ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से चलती रहेंगी। हालांकि परीक्षाओं को लेकर कोई आदेश नहीं दिए गए हैं। परीक्षाएं ऑफलाइन या ऑनलाइन या स्कूल प्रशासन पर निर्भर करेगा। महामारी महामारी की वजह से बंद किए गए, स्कूलों को सोमवार से खोलने का आदेश दे दिया गया है।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा दिए गए आदेश के मुताबिक कक्षा-9वी से ऊपर तक के सभी स्कूल, कॉलेज, डिग्री कॉलेज तथा अन्य शैक्षणिक संस्थाएं महामारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खुलेंगे। हालांकि अभी तक 9वी से ऊपर स्कूल खोलने का आदेश दिए गए हैं लेकिन जल्द ही 6वीं से ऊपर तक सभी स्कूल खोलने संबंधी आदेश आने की संभावना है।

ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से चलेंगे कक्षाएं

आदेश के अनुसार फिलहाल कक्षाएं दोनों तरह से जाने ऑफलाइन ऑनलाइन चलती रहेंगी। यानी जिन पैरंट्स को बच्चों को भेजना चाहते हैं वह स्कूल भेज सकते हैं। और जो अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं और घर से ही ऑनलाइन पढ़ाई कराना चाहते हैं वह ऑनलाइन पढ़ाई करवा सकते हैं। स्कूल-कॉलेज, किसी भी बच्चे को बाद नहीं करेंगे।

छठी से आठवीं तक अगले सप्ताह से खुलने की संभावना

शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अभी 9वी क्लास के ऊपर के आदेश आया है। अब महामारी संक्रमण की दर इसी तरह कम होती रही और मरीजों की संख्या इसी तरह का होती रही तो अगले सप्ताह तक छठवीं से आठवीं तक के स्कूल खोलने के आदेश आने की संभावना है।

परीक्षा को लेकर नहीं कोई दिशानिर्देश

डीआईओएस ने बताया कि शासन द्वारा केवल अभी स्कूल खोलने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षाओं को लेकर कोई आदेश नहीं आए हैं। यह स्कूल प्रशासन पर निर्भर करेगा कि परीक्षाएं ऑफलाइन कराएं या ऑनलाइन।  अधिकारी बोले शासन तय करता स्कूल खोलना और बंद करना।


Leave a Reply