प्रशिक्षण की भेट चढ़ेगी बेसिक शिक्षकों की शीतकालीन छुट्टी, 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक घोषित शीतकालीन अवकाश

माह दिसम्बर की निष्ठा FLN 3.0 Module-05 & 06 की लिंक, एक क्लिक में Join करे

प्रयागराज:- परिषदीय विद्यालयों में पठन-पाठन का स्तर सुधारने और शिक्षकों का अध्यापन कौशल बढ़ाने के लिए शासन की तरफ से स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसके तहत अध्यापकों का प्रशिक्षण दिया जाना है। पहले चरण में मास्टर ट्रेनर तैयार किये गए हैं। अब मास्टर ट्रेनरों को भौतिक रुप से शिक्षकों को प्रशिक्षित करना है। अब तक यह प्रक्रिया शुरु नहीं हो सकी है। शासन ने इस पर नाराजगी जताते हुए जल्द कार्यक्रम शुरू करने का निर्देश दिया है। इस आदेश से अध्यापकों का शीतकालीन अवकाश खटाई में पड़ता दिख रहा है।

शिक्षक नेता बृजेंद्र सिंह, डा. एस पी सिंह का कहना है कि फाउंडेशन लिटरेसी एन्ड न्यूमरेसी ट्रेनिंग शीतकाल में कराना ठीक नहीं है। बेसिक शिक्षा विभाग प्रयागराज की ओर से जारी अवकाश तालिका में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित है। दूसरी तरफ महानिदेशक बेसिक शिक्षा की ओर से जो आदेश जारी हुआ है उसमें फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमरेसी ट्रेनिंग की तारीख 13 दिसंबर से 31 जनवरी प्रस्तावित है। ब्लॉक स्तर पर ऑफलाइन मोड में हे इसकी वजह से अध्यापकों का अवकाश प्रभावित होना तय है। इससे पूर्व ग्रीष्मकालीन अवकाश में महामारी ड्यूटी की भेंट चढ़ चुका है। इसके बदले में शिक्षकों को किसी तरह का न लाभ भी नहीं दिया गया है।


Leave a Reply