निपुण भारत मिशन (मिशन प्रेरणा फेज 2)
विद्या प्रवेश आधारित दैनिक कार्य योजना (स्कूल रेडिनेस) पुनरावृत्ति
(18/05/2022)

मॉर्निंग सर्किल टाइम-
स्वागत, प्रार्थना, व्यायाम, स्वास्थ्य जांच, मुक्त बातचीत, कैलेंडर गतिविधि।
लिंक https://youtu.be/-X2la86NjNc

स्वतंत्र खेल-
बच्चे कक्षा में उपलब्ध सामग्रियों से स्वतंत्र रूप से खेलेंगे- निर्माण/जोड़-तोड़ कलाकारी, कहानी पढ़ना आदि।
लिंक https://youtu.be/Uaes1Kx8uGk

गतिविधि कैलेंडर की समय सारिणी
25 अप्रैल से 14 मई तक सप्ताह 1, 2 व 3 की गतिविधियां।
17 मई से 19 मई तक तीन सप्ताह की गतिविधियों का दोहराव कराया जायेगा।
20 मई से 15 जून ग्रीष्मावकाश।
16 जून से 25 जून तक तीन सप्ताह की गतिविधियों का दोहराव कराया जायेगा।
27 जून से 30 जुलाई तक सप्ताह 4, 5, 6, 7 व 8 की गतिविधियां।
01 अगस्त से 27 अगस्त तक सप्ताह 9, 10, 11 व 12 की गतिविधियां।
01 सितंबर से 15 सितंबर तक प्रगति आकलन एवं अभिभावकों के साथ चहक द्वितीय चरण का क्रियान्वयन।


Leave a Reply