आज से खुलेंगे परिषदीय विद्यालय, टीका लगाकर होगा स्वागत

आज और कल ढाई घंटे के लिए ही स्कूल आएंगे बच्चे 

एक जुलाई से पूर्ण रूप से होगी पढ़ाई

बहराइच: गर्मी की छुट्टियों के बाद बच्चों के लिए परिषदीय विद्यालय आज से खुल जाएंगे। विद्यालय आने वाले बच्चों का रोली-टीका लगाकर शिक्षक स्वागत करेंगे। आज और कल बच्चे सिर्फ ढाई घंटे ही आएंगे। एक जुलाई से पूर्ण रूप से पढ़ाई का कार्य शुरू होगा।

परिषदीय विद्यालयों में लगभग एक महीने से गर्मी की छुट्टियां चल रही है। गर्मी को देखते हुए छुट्टियां 24 जून तक बढ़ा दी गई। इसके बाद विद्यालय 18 जून थे, लेकिन भीषण गर्मी को दी गईं थीं। 25 जून से विद्यालय खोले गए। तीन दिन शिक्षक-कर्मचारी विद्यालय पहुंचकर परिसर की साफ-सफाई, मिड-डे मील आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराई और साथ ही अन्य कार्यालयी कामकाज भी किए। बीएसए अव्यक्त राम तिवारी ने बताया कि बच्चे 28 जून से स्कूल आएंगे।

बच्चों का रोली-टीका लगाकर स्वागत किया जाएगा। 28-29 जून को समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। पठन-पाठन एक जुलाई से शुरू होगा।


Leave a Reply