25 से खुलेंगे परिषदीय स्कूल बच्चों का किया जाएगा स्वागत

पहले दिन हलवा और खीर परोसी जाएगी, बीएसए ने दिए निर्देश

बरेली, ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के बाद 25 जून से परिषदीय स्कूल खुलेंगे। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। बच्चे जब विद्यालय पहुंचेंगे तो टीका लगाकर उनका स्वागत किया जाएगा। पहले दिन मध्यान्ह भोजन में हलवा और खीर बच्चों को परोसी जाएगी। इस संबंध में बीएसए ने विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए हैं।

पहले दिन बच्चों को आसपास के प्राकृतिक जगहों का भ्रमण कराया जाएगा और पर्यावरण से संबंधित जानकारी दी जाएगी। स्कूल खुलने से दो दिन पहले शिक्षक स्कूल पहुंचकर क्लास रूम, लाइब्रेरी की साफ-सफाई, पानी की टंकी, रसोई, शौचालय आदि की व्यवस्था दुरुस्त कराएंगे। 28 और 29 जून को स्कूलों में समर कैंप होंगे। इनमें बच्चों को पर्यावरण, ऐतिहासिक, भौगोलिक और हस्त शिल्प से संबंधित जानकारी दी जाएगी। दो दिन स्कूल सुबह 7.30 से 10 बजे तक चलेंगे। एक जुलाई से विद्यालय सुबह 7.30 से दोपहर 1.30 बजे तक संचालित होंगे। बीएसए संजय सिंह ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर सभी प्रधानाध्यापकों और खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!    
https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply