किसी भी परिषदीय विद्यालय को बंद नहीं करेगी सरकार
किसी भी परिषदीय विद्यालय को बंद नहीं करेगी सरकार
विधानसभा में सवाल के जवाब में बोले बेसिक शिक्षा मंत्री
- आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!
Whatsapp ग्रुप Join करें। टेलीग्राम:Telegram ग्रुप Join करें।Whatsapp Channel LinkWhatsapp चैनल Join करें।
लखनऊ : विधानसभा में मंगलवार को प्रश्न प्रहर में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रत्येक विद्यालय में दो टैबलेट और स्मार्ट क्लासरूम की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी परिषदीय विद्यालय को बंद करने की सरकार की कोई योजना नहीं है।

वह परिषदीय विद्यालयों को लेकर सपा सदस्य डा. रागिनी के सवाल का जवाब दे रहे थे। सपा सदस्य ने प्रश्न किया था कि क्या परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा पाने का अधिकार है? क्या इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है? सरकार कितने परिषदीय विद्यालयो को बंद करना चाहती है? प्रश्न के जवाब में संदीप सिंह ने कहा कि 1.65 लाख शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। विद्यालयों में डिजिटल कंटेट की व्यवस्था की जा रही है। पुस्तकों में क्यूआर कोड दिए गए हैं। सभी विद्यालयों में अंग्रेजी एक विषय के रूप में पढ़ाई जा रही है। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने जल जीवन मिशन की पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़कें तोड़े जाने को लेकर सवाल किया। इस पर संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि इस प्रश्न का संज्ञान लिया गया है। तोड़ी गई एक-एक सड़क पूर्व की स्थिति में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार से धनराशि मिलने में देरी होने से जल जीवन मिशन के काम में विलंब हुआ है।