बेसिक शिक्षा: खाते में ही रह गए बच्चों के लिए मिले पांच करोड़ रुपये

Prerna DBT App Download या अपडेट करने के लिए Click करे! 

प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित स्कूलों में एसएमसी यानी स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के विभिन्न खातों में सरकार की तरफ से अलग-अलग मद से दो साल पहले तक थी कमेटी भेजे गए रुपयों को खर्च नहीं करने के कारण करीब पांच करोड़ रुपये अब शासन को वापस भेजने पड़ रहे हैं। इसकी तैयारी शुरू हो गई है।

परिषदीय स्कूलों में दो साल पहले तक विभिन्न कार्य एसएमसी के अंतर्गत होते थे। इसमें मिड-डे मील को छोड़कर बच्चों की यूनिफार्म, स्कूल की रंगाई पुताई, रख रखाव, मरम्मत, स्लोगन लिखवाने समेत अन्य कार्य शामिल थे। एमएमसी के अध्यक्ष और हेडमास्टर का संयुक्त खाता बैंक में खोला जाता था। जिले के विभिन्न ब्लॉक के स्कूलों में पांच करोड़ से अधिक रुपये आज तक खर्च नहीं हो सके। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बचे हुए रुपयों को तत्काल वापस करने का निर्देश दिया है।

परिषदीय स्कूलों को जारी बजट नहीं हो सका खर्च, करना होगा वापस

प्रयागराज । एसएमसी का गठन प्रत्येक परिषदीय स्कूल में किया जाता था। इसमें कुल 15 सदस्य होते थे। 11 सदस्यों में छह महिला और पांच पुरुष सदस्य होना अनिवार्य था। यही सदस्य अपना अध्यक्ष चुनते थे। इसके अलावा हेड मास्टर पदेन सचिव, एएनएम, लेखपाल और दो अन्य सदस्य मनोनीत होते थे। यही कमेटी स्कूल से जुड़े सभी कार्य संपादित कराती थी।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply