Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

स्कूल में लटकता रहा ताला, लौटे बच्चे


स्कूल में लटकता रहा ताला, लौटे बच्चे

दीक्षा प्रशिक्षण कोर्स-19, 20 & 21 की Links जारी, Join करे।

मानधाता । क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सराय हरिनारायण में तैनात दो शिक्षिकाओं ने एक साथ अवकाश ले लिया । बुधवार को स्कूल में ताला लटकता रहा । काफी देर तक इंतजार के बाद बच्चे घर लौट गए । इस स्कूल में 68 बच्चे नामांकित हैं । खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विद्यालय में दो शिक्षिकाओं की तैनाती की गई है , जो अवकाश पर थीं ।

प्राथमिक विद्यालय बासूपुर के प्रधानाध्यापक को विद्यालय खोलने के लिए निर्देशित किया गया था । मगर उनके द्वारा स्कूल का ताला नहीं खोला गया । उधर बासूपुर के प्रधानाध्यापक का कहना है कि आदेश में किसी के नाम का उल्लेख नहीं था । इसलिए स्कूल से कोई शिक्षक नहीं गया

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं।https://chat.whatsapp.com/KTl1XypcJpJJILA7Yu6rYs
टेलीग्राम ग्रुप: https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version