बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

शिक्षिकाएं छुट्टी पर स्कूल में ताला, बच्चे घर चले गए, ग्रामीणों ने डीएम और एबीएसए से की शिकायत, जांच के आदेश


शिक्षिकाएं छुट्टी पर स्कूल में ताला, बच्चे घर चले गए, ग्रामीणों ने डीएम और एबीएसए से की शिकायत, जांच के आदेश

गोसाईंगंज के टिकरा जुगराज प्राथमिक स्कूल का मामला

ग्रामीणों ने डीएम और एबीएसए से की शिकायत, एबीएसए ने जांच के दिये आदेश

अहोई अष्टमी के अवकाश पर महिला शिक्षक

लखनऊ:- गोसाईंगंज के टिकरा जुगराज प्राथमिक स्कूल में सोमवार को दिन भर ताला लटकता रहा। स्कूल गेट पर शिक्षकों का एक घंटे तक इंतजार करने के बाद बच्चे वापस घर लौट गए। बच्चों को स्कूल के बाहर खड़ा देखकर ग्रामीणों ने स्कूल में ताला पड़ा होने का वीडियो भेजकर डीएम और एबीएसए से शिकायत की। अहोई अष्टमी के अवकाश के चलते स्कूल में तैनात महिला शिक्षक और शिक्षामित्र स्कूल नहीं आई। टिकरा जुगराज प्राथमिक स्कूल में करीब 60 बच्चे पंजीकृत हैं। यहां महिला हेड मास्टर के अलावा एक महिला सहायक शिक्षक और एक शिक्षामित्र महिला हैं।

सोमवार को अहोई अष्टमी पर महिलाओं का अवकाश था। जिसके चलते यह सभी अवकाश पर थीं। रोज की तरह सोमवार सुबह नौ बजे बच्चे स्कूल पढ़ने पहुंचे तो स्कूल गेट व क्लास रूम में ताला लटक रहा था। बच्चों को स्कूल के बाहर देख ग्रामीण भी आ गए। दोपहर 12 बजे तक शिक्षकों के न आने पर ग्रामीणों ने स्कूल बंद होने की शिकायत डीएम के सीयूजी नम्बर और गोसाईंगंज ब्लॉक एबीएसए से की। एबीएसए ने जांच के आदेश दिये हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि यहां तैनात शिक्षक आए दिन देर से आती हैं। अप्रैल में शिक्षकों के न आने पर स्कूल बंद था। मामले की जांच हुई लेकिन अधिकारियों ने मामले को दबा दिया था।

“यह है नियम”-

नियमत: स्कूल बंद नहीं होना चाहिए। जिन स्कूलों में महिला शिक्षक हैं वहां पर महिलाओं के विशेष अवकाश पर आसपास के पुरुष शिक्षकों की ड्यूटी लगायी जाती है ताकि स्कूल में बच्चों की पढ़ाई के साथ ही एमडीएम का वितरण कराया जा सके। महिला शिक्षकों को ऐसे अवकाश पर इसकी बकायदा सूचना एबीएसए देनी होती है।

मामले की जानकारी नहीं है। यह गंभीर लापरवाही है। मामले की जांच करायी जाएगी। जो भी दोषी होगा। उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।-अरुण कुमार, बीएसए

ग्रामीणों ने स्कूल बंद होने की सूचना दी। मामले की जांच करायी जाएगी। महिला शिक्षकों ने अहोई अवकाश पर जाने पर स्कूल बंद हो जाने की सूचना नहीं दी गई है।-रामराज, एबीएसए, गोसाईंगंज ब्लॉक

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button