School Inspections (निरीक्षण)

स्कूल पर ताला, गैरहाजिर शिक्षकों का रोका गया नवम्बर माह का वेतन


स्कूल पर ताला, गैरहाजिर शिक्षकों का रोका गया नवम्बर माह का वेतन

प्रयागराज:- बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने शुक्रवार को शंकरगढ़ ब्लाक के कई परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। तो कई स्कूलो पर ताला पड़ा मिला। जबकि स्कूली बच्चे तो पहुंच गए थे। लेकिन सभी शिक्षक नदारद थे। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय टटकई व शंकरगढ़ सुबह क्रमशः 9:02 और 9:07 बजे बंद मिले। प्रभारी प्रधानाध्यापक अभय राज सिंह, सहायक अध्यापक, जितेंद्र जयसवाल, ओमपाल अनुपस्थित रहे।

प्राथमिक विद्यालय आमगोंदर सुबह 9:13 बजे सहायक अध्यापक दयाराम और 3 बच्चे उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापक ए ए उस्मानी मेडिकल लीव पर थे। सहायक अध्यापक अनूप चंद्र शिक्षामित्र कुसुम त्रिपाठी व संगीता सिंह अनुपस्थित रहीं। उच्च प्राथमिक विद्यालय आमगोंडर 10:00 बजे में सहायक अध्यापक पद्माकर सिंह, वंदना गुप्ता, रितु जायसवाल समेत शिक्षक अनुपस्थित रहे। प्राथमिक विद्यालय मोहरा में सुबह 9:26 बजे सहायक अध्यापक राजनंदन को छोड़कर सभी शिक्षक अनुपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय अभयपुर में सुबह 9:41 बजे 3 बच्चे उपस्थित थे और सभी शिक्षक अनुपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय छपिया में सुबह 9:48 बजे तक कोई शिक्षक नहीं पहुंचा था सात बच्चे मौजूद मिले उच्च प्राथमिक विद्यालय बिहरिया में सुबह 10:07 बजे कोई शिक्षक नहीं मिला। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी अनुपस्थित शिक्षकों का नवंबर माह का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button