स्कूल से गायब मिले गुरु जी, वेतन रोकने की सिफारिश, बेसिक स्कूलों के शिक्षक अपनी कार्यशैली में नहीं ला रहे कोई सुधार


गोरखपुर:- सहजनवा – अफसरों की लाख चाहने के बाद भी परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं ला रहे हैं । मंगलवार को सहजनवा पिपरौली व पाली के परिषदीय विद्यालयों का बीईओ ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आधा दर्जन की संख्या से अधिक शिक्षक शिक्षामित्र व अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए । जिसके बाद उनका वेतन रोकने की सिफारिश की गई ।

खंड शिक्षा अधिकारी पाली रजनीश द्विवेदी ने कहा कि मंगलवार को 4 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। प्राथमिक विद्यालय घुरियापार में सब कुछ ठीक मिला। प्राथमिक विद्यालय बनकटिया के निरीक्षण के दौरान इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रेम सहाय अनुपस्थित मिले साथ ही कायाकल्प योजना के तहत धन निकालने के बाद भी विद्यालय में कोई कार्य नहीं कराया गया। बीईओ ने कहा है कि इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रेम सहाय का वेतन बाधित करने को पत्र भेजा गया है। प्राथमिक विद्यालय टड़वाकला व पुण्डा के निरीक्षण में सब सही मिला।

सहजनवां बीईओ हरगोविंद सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय सिंधवलिया में एक शिक्षामित्र उच्च प्राथमिक विद्यालय पचौरी में 2 अनुदेशक वह एक सहायक अध्यापक गैरहाजिर पाए गए।

पिपरौली बीईओ विजय ओझा ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय झुंगिया वह बरबार खुर्द में एक-एक शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले बिना अवकाश के गायब जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई को बीएसए को पत्र भेजा गया है।

जल निकासी के लिए खुला सोख़्ता दिखाते ग्रामीण:-


बारहट तहसील सदर क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो कोई भी पुर टोला पर स्थित प्राथमिक विद्यालय में अव्यवस्था को लेकर मंगलवार को दर्जनों ग्रामीण एकत्र होकर हंगामा करने लगे ग्रामीण अमीर चंद्र यादव ने जिलाधिकारी विजय किरन आनंद एवं मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह को फोन कर मामले की सूचना दी जिस पर अधिकारियों ने दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया


Leave a Reply