School Inspections (निरीक्षण)

Inspections by CDO // औचक निरीक्षण में CDO ने बीएसए, प्रधानाध्यापिका समेत 4 शिक्षकों का रोका वेतन


Inspections by CDO // औचक निरीक्षण में CDO ने बीएसए, प्रधानाध्यापिका समेत 4 शिक्षकों का रोका वेतन

सोनभद्र:- नगर के कम्पोजिट विद्यालय मल्टीस्टोरी बिल्डिंग का सीडीओ डॉ अमित पाल शर्मा ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में पंजीकृत 474 छात्रों के सापेक्ष 187 छात्र ही मौजूद मिले। अन्य खामियों पर प्रधानाध्यापक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई। अन्य शिक्षकों का वेतन रोकने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में प्रेरणा तालिका नहीं भरी गई थी। पंजीयन से बच्चों की संख्या आधे से भी कम होने पर प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को जिम्मेदार बताया गया।

प्रधानाध्यापिका सुमन तिवारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की संस्तुति करते हुए अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का निर्देश दिया। विद्यालय में शिक्षिका कुमकुम लता, गायत्री त्रिपाठी, उर्मिला कुमारी का भी वेतन रोकते हुए बिना उनकी अनुमति के वेतन आहरित न करने देने की बीएसए को हिदायत दी। विद्यालय में साफ सफाई व्यवस्था संतोषजनक थी लेकिन बर्तन धोने के बाद पानी निकासी के लिए सोख्ता गड्ढा न होने पर बीएसए को इसके लिए समुचित कार्रवाही करने को कहा।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button