Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

School Inspections by BSA // बीएसए के निरीक्षण में प्रधानाध्यापिका समेत 04 अनुपस्थित, विद्यालयों में मिली यह खामियां, BSA ने रोका वेतन


School Inspections by BSA //  बीएसए के निरीक्षण में प्रधानाध्यापिका समेत 04 अनुपस्थित, विद्यालयों में मिली यह खामियां, BSA ने रोका वेतन

माह दिसम्बर की निष्ठा FLN 3.0 Module-05 & 06 की लिंक, एक क्लिक में Join करे

निष्ठा FLN (3.0) मॉड्यूल- 05 “UP_विद्या प्रवेश एवं बालवाटिका की समझ” की हल प्रश्नोत्तरी

निष्ठा FLN (3.0) मॉड्यूल- 06 “UP_बुनियादी भाषा और साक्षरता” की हल प्रश्नोत्तरी

फर्रुखाबाद:- बीएसए को निरीक्षण में खानपुर प्राथमिक विद्यालय के कमरों में कबाड़ भरा मिला। अग्निशामक यंत्र कबाड़ में और बाल्टी में पानी बालू की जगह किताबें रखी मिली प्रधानाध्यापक और 3 शिक्षामित्र नदारद मिले बीएसए ने इनका 1 दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।

बीएसए लालजी यादव गुरुवार दोपहर 2:45 बजे प्राथमिक विद्यालय खानपुर पहुंचे। उन्हें इस स्कूल में सहायक अध्यापक रागिनी मिली। प्रधानाध्यापक मधुबाला, शिक्षामित्र परशिस बी.लाल, विंध्यवासिनी तिवारी व आरती गैरहाजिर थी। बीएसए को स्कूल में 16 छात्र ही मिले जबकि 64 छात्रों का खाना दिखाया गया। शिक्षिका ने शेष छात्रों के घर जा चले जाने की बात कही बीएसए को कमरों में कबाड़ और आग बुझाने के लिए पानी और बालू भरने वाली बाल्टी में किताबें रखी मिली। खाना गैस की बजाए लकड़ी के चूल्हे पर पकाया गया था। शौचालय और परिसर में काफी गंदगी थी दरवाजे टूटे और शौचालय में पानी की आपूर्ति नहीं थी बीएसए ने राजेपुर खंड शिक्षा अधिकारी को गैरहाजिर प्रधानाध्यापिका और 3 शिक्षामित्रों का 1 दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं इसका सेवा पंजिका में अंकन करने के भी निर्देश दिए हैं।


Exit mobile version