स्कूल में गैरहाजिर मिले सभी शिक्षक, एडी बेसिक एवं BSA ने कराई प्रार्थना व राष्ट्रगान
गोरखपुर: मंडल आयुक्त के निर्देश पर एडी बेसिक डॉ एस पी त्रिपाठी युवा बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को खोराबार ब्लॉक के परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया इस दौरान कंपोजिट विद्यालय ताल कंदला में सभी शिक्षक गैरहाजिर मिले। जिसके कारण दोनों अधिकारियों ने स्वयं बच्चों को एकत्र कर प्रार्थना व राष्ट्रगान कराई। इस विद्यालय में नामांकन के सापेक्ष शिक्षकों की संख्या भी अधिक पाई गई है। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने कंपोजिट विद्यालय जंगल अयोध्या प्रसाद कम्पोजिट विद्यालय मिर्जापुर, प्राथमिक विद्यालय नदुवा एवं जूनियर विद्यालय लालपुर टिकर का निरीक्षण किया। सभी विद्यालयों में स्थिति मानक के अनुरूप नहीं मिली जिस पर अधिकारियों ने असंतोष जताया निरीक्षण की रिपोर्ट मंडल आयुक्त को सौंपी जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिला समन्वयक MDM दीपक पटेल व अरुण पांडे भी मौजूद रहे।