डीएम ने स्वंय के साथ-साथ अन्य अधिकारियों से जिले के बेसिक स्कूलों में किया व्रहद निरीक्षण, गायब मिले आधा सैकड़ा शिक्षकों को नोटिस जारी

गोरखपुर: जिलाधिकारी एवं अन्य 38 अधिकारियों ने 174 परिषदीय स्कूल और 136 आंगनवाड़ी केंद्रों का किया। निरीक्षण अनुपस्थित मिले 45 शिक्षक और शिक्षा मित्र जिलाधिकारी विजय किरण आनंद की अध्यक्षता में जिले के 38 अधिकारियों ने शुक्रवार को 174 परिषदीय स्कूल और 136 आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया इस दौरान विभिन्न स्कूलों में 5 प्रधानाध्यापक 23 सहायक अध्यापक और 17 शिक्षामित्र अनुपस्थित पाए गए। सभी को कारण बताओ नोटिस के साथ स्पष्टीकरण मांगा गया है।

वही छताई प्राथमिक स्कूल में कायाकल्प योजना के तहत कार्य ना होने पर खंड विकास अधिकारी एवं सचिव को कारण बताओ नोटिस दिया गया है इन विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर बेहतर कार्य मिला उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

पूर्व की भांति एक बार फिर शुक्रवार को जिले के अधिकारियों ने स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया जिलाधिकारी ने स्वयं प्राथमिक विद्यालय छताई समेत विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया छात्रों से सवाल पूछे जवाब सही मिलने पर छात्रों को शाबाशी दी वहीं कायाकल्प के तहत कार्य ना होने पर शिक्षकों से सवाल पूछे शिकायत मिलने पर वीडियो और सचिव को तलब किया और जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया इस दौरान जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि निरीक्षण में जिस विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्रों पर अच्छा कार्य मिला है। उस स्कूल के शिक्षकों और आंगनबाड़ी सेविकाओं को पुरस्कृत किया जाएगा किन जगहों पर कार्य वेतन नहीं मिला है उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी निरीक्षण के दौरान 37 शिक्षक और शिक्षा मित्रों के अनुपस्थित होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और उनके अवकाश स्वीकृत ना होने का परीक्षण कराने का निर्देश दिया जिलाधिकारी के अलावा उप जिला अधिकारी एवं अन्य जिले के अधिकारियों ने स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों का गहन निरीक्षण किया और अपनी रिपोर्ट देर शाम जिलाधिकारी कार्यालय को सौंपी अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान देखा कि आंगनवाड़ी केंद्र खुले हैं कि नहीं आंगनबाड़ी सेविका एवं कार्यकत्री गांव के भ्रमण पर हैं कि नहीं हालांकि अधिकांश आंगनवाडी दस्तक अभियान में कार्य करती हुई मिली।


Leave a Reply