डीएम ने सुने पहाड़े, सवालों के जवाब देने पर बजवाईं तालियां
बदायूं। विकासखंड जगत के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय का शुक्रवार को डीएम मनोज कुमार ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी बच्चे स्वेटर, जूते-मोजे पहनकर स्कूल आएं। बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाए। विद्यालयों में साफ-सफाई नियमित की जाए। इस दौरान बच्चों से पहाड़े सुने। सवालों के सही जवाब देने पर तालियां बजवाईं।
डीएम ने बच्चों से गिनती, कविता सुनीं। कवियों के नाम, प्रदेश व देश की राजधानी, राज्य और मुख्यमंत्री का नाम पूछा। कहा, बच्चे मन लगाकर पढ़ें। इस मौके पर डीएम ने बच्चों को बोर्ड पर वर्ग व आयत का क्षेत्रफल निकालना बताया। स्टाफ को निर्देश दिए कि विद्यालय परिसर, शौचालय साफ-सुथरा रहे। विद्यालयों के आसपास पड़े घूरे हटवाकर सफाई कराई जाए। बच्चों को स्वच्छता एवं नैतिक शिक्षा का पाठ अवश्य पढ़ाया जाए।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!
https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat