औचक निरीक्षण में डीएम साहब ने पूछा सीएम का नाम, बच्चे बोले श्री नरेन्द्र मोदी,…यह मिला अल्टीमेटम
बाँदा:-नरैनी तहसील क्षेत्र के तुर्रा स्थित प्राइमरी विद्यालय द्वितीय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे डीएम अनुराग पटेल उस वक्त दंग रहे गए जब उन्होंने कक्षा 5 के बच्चों से यूपी के मुख्यमंत्री का नाम पूछा । बच्चों का जवाब था नरेंद्र मोदी । डीएम ने दो बार सवाल दोहराया पर बच्चों का जवाब नहीं बदला । बच्चे राष्ट्रपति तक का नाम नहीं बता पाए ।
शिक्षा की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा करने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया में धड़ल्ले से वायरल है । बांदा के डीएम अनुराग पटेल सुबह करीब नौ बजे अचानक तुर्रा स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुंच गए । कक्षा 5, 6 के छात्र – छात्राओं के सामान्य ज्ञान और हिंदी का लेखन देखकर हैरान रह गए । हिंदी पढ़ने – लिखने के बाबत उन्होंने पूछा तो कक्षा में मौजूद सभी 27 बच्चों ने सिर हिलाकर हामी भरी । फिर डीएम ने शाम को जल्द नींद आती है वाक्य लिखवाया । सिर्फ एक छात्र शिवशंकर ही लिख पाया ।
डीएम साहब ने कहा, हफ्तेभर में सुधार लाएं नहीं तो होगी कार्रवाई
निरीक्षण के समय अनुस्थित शिक्षामित्र राजरानी का एक दिन का मानदेय रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा । साथ ही पठन – पाठन की गुणवत्ता मानक के अनुसार न मिलने पर विद्यालय में मौजूद प्रधानाध्यापक शिवपूजन अनुरागी , सहायक अध्यापक रागिनी गौर , सुधा त्रिपाठी , प्रज्ञा देवी और शिक्षामित्र मंजुला देवी को कड़ी फटकार लगाई । बोले , हफ्तेभर में सुधार लाएं , नहीं तो कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहे ।