Firojabad:- जिले में अधिकारी लगातार प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक अपना रवैया नहीं बदल रहे हैं। सोमवार सुबह 10:00 बजे बीएसए बैरनी सनोरा स्कूल में पहुंची तो शिक्षक एवं शिक्षा मित्र गैरहाजिर थे। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वही एक प्राथमिक स्कूल में शिक्षकों के बीच चार्ज को लेकर चल रहे विवाद में बीएसए ने अभिलेख तलब किए हैं।

बैरनी सनोरा में सुबह बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजलि अग्रवाल 10:00 बजे पहुंचे तो शिक्षक अनीता एवं शिक्षामित्र प्रीति गैरहाजिर मिली। रजिस्टर में उनके नाम के आगे आकस्मिक अवकाश (CL) भी अंकित नहीं था। इस पर प्रधानाध्यापिका से पूछा तो वह भी कोई जवाब नहीं दे सकी। बीएसए ने इन दोनों गैरहाजिर शिक्षक- शिक्षामित्रों की गैर हाजिरी लगाई। वहीं दोनों का वेतन/मानदेय रोकते हुए नोटिस भेजकर जवाब मांगा जा रहा है।

स्कूल के चार्ज को लेकर दो शिक्षकों में विवाद

ककराला के स्कूल में प्रधानाध्यापक के चार्ज को लेकर भी बीएसए ने शिक्षकों से बात की। यहां पर योगेंद्र एवं एक महिला शिक्षक के बीच विवाद है। योगेंद्र चार्ज नहीं सौंप रहे हैं। बीएसए के समक्ष दोनों शिक्षक एक दूसरे को वरिष्ठ बता रहे थे। इस पर बीएसए ने शिक्षकों को उनके अभिलेख सहित दफ्तर में तलब किया है। प्राथमिक स्कूल नगला पुरबिया के साथ अन्य स्कूल का निरीक्षण किया जहां पर शिक्षा व्यवस्था ठीक मिली।


Leave a Reply