School Inspections (निरीक्षण)

बीएसए के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शिक्षक-शिक्षामित्रों का वेतन रोका


Gonda:-जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें कई शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। विद्यालय से नदारद व विद्यालय भवन निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर वेतन बाधित किया गया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने शिक्षा क्षेत्र हलधरमऊ के प्राथमिक विद्यालय अहिरनपुरवा का निरीक्षण किया जहां समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा कक्ष का कार्य बाधित मिला। उन्होंने निर्माण कार्य प्रभारी चंद्रिका सिंह को कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय सुदईपुरवा के निरीक्षण में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण कार्य बीते 24 सितंबर से बंद मिला। निर्माणाधीन कक्ष की खिड़कियां अधोमानक पाई गई। उन्होंने निर्माण प्रभारी साहब शरण का वेतन रोकते हुए 1 सप्ताह में मानक के अनुरूप निर्माण कार्य पूर्ण कराकर उपभोग प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

प्राथमिक विद्यालय दत्तनगर पहुंचे बीएसए साहब को सहायक अध्यापक व शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। जिनका वेतन रोकते हुए तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने कम्पोजिट विद्यालय बरवालिया कुर्मी का निरीक्षण किया। जहां शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। उन्होंने सभी निर्माण प्रभारियों को अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण 31 मार्च 2022 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

बीएसए ने बताया कि समय से कार्य पूर्ण न कराने वाले भवन प्रभारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। अनुपस्थित शिक्षक व शिक्षामित्रों को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। सही जवाब न मिलने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बीएसए ने बताया कि चुनाव के दौरान जो विद्यालय मतदान स्थल के रूप में चयनित हैं। वहां की सारी व्यवस्थाएं प्रधानाध्यापक पूरी करा लें। यदि चुनाव के दौरान किसी भी मतदान केंद्र पर अव्यवस्था या किसी भी प्रकार की कमी-बेसी पाई जाती है तो संबंधित प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button