School Inspections (निरीक्षण)

बीएसए ने औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 20 शिक्षकों का वेतन रोका, स्पष्टीकरण तलब


कानपुर देहात:- बीएसए ने शुक्रवार को छह परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया इसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय कुईतखेड़ा व जगजीवन पुर बंद मिला। चार अन्य विद्यालयों में कई शिक्षक अनुपस्थित मिले। इस पर 20 शिक्षकों का वेतन रोक कर स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

विधानसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्रों की खामियां दूर करने के लिए शिक्षकों को स्कूल में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद भी शिक्षक अनदेखी कर रहे हैं । शुक्रवार को भी बीएसए सुनील दत्त ने 1:30 पर उच्च प्राथमिक विद्यालय कुईत खेड़ा व जगजीवनपुर निरीक्षण किया तो विद्यालय में ताला लगा मिला।

इस विद्यालय के हेडमास्टर मोहम्मद समीम, सहायक अध्यापक राजेश यादव, मुन्नू सिंह का वेतन रोक दिया गया। प्राथमिक विद्यालय कुईत खेड़ा में अर्चना कश्यप अंशिका देवी ममता सिंह यशोदा सिंह जय सिंह अनुपस्थित पाए गए। प्राथमिक विद्यालय कृपालपुर में पूरा स्टाफ उपस्थित मिला

बीएसए ने शौचालय गंदा देख सफाई के दिए निर्देश

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने औचक निरीक्षण में विद्यालय के शौचालय गंदा देख सफाई के निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय जगजीवनपुर बंद मिला। उच्च प्राथमिक विद्यालय निगाही में रेनू सिंह, पुनीता पालीवाल, ज्योति, सतीश चंद्र, सुमन राजपूत, विजय कुमार, अनुराधा कुमारी अनुपस्थित मिली। उनका वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है प्राथमिक विद्यालय कमीर में पूरा स्टाफ उपस्थित मिला। शौचालय गंदा पाया गया। बीएसए ने बताया कि अनुपस्थित अध्यापकों का वेतन रोक कर स्पष्टीकरण तलब किया गया है


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button