School Inspections (निरीक्षण)

School inpections // परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण में शिक्षक मिले विद्यालय से नदारत, बीएसए ने की कार्यवाई


परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण में शिक्षक मिले विद्यालय से नदारत, बीएसए ने की कार्यवाई

उरई:- बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव ने मंगलवार को माधौगढ़ ब्लॉक के तीन परिषदीय विद्यालयों क औचक निरीक्षण किया गया। गैरहाजिर मिले शिक्षकों का वेतन रोककर स्पष्टीकरण मांगा है। संतोषजनक जवाब ना मिलने पर कार्रवाई की बात कही है।

बीएसए सबसे पहले माधौगढ़ ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय छतारे का पूरा पहुंचे। निरीक्षण में प्रदीप कुमार और जितेंद्र अनुपस्थित मिले। रसोइयों ने बताया कि अध्यापक जीतेंद्र पिछले 10 दिनों से स्कूल नहीं आ रहे हैं। जबकि दूसरे अध्यापक प्रदीप कुमार अभी तक नहीं आए हैं। इस पर जितेंद्र का विद्यालय छतारे का पूरा के निरीक्षण 10 दिन का वेतन रोकते हुए इंचार्ज प्रधानाध्यापक कालीचरण स्पष्टीकरण मांगा है। जबकि प्रदीप गैरहाजिर मिले बीएसए ने शिक्षकों का निरीक्षण तिथि का वेतन रोककर स्पष्टीकरण तलब किया है।

इसी तरह माधौगढ़ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय अतरेहटी में प्रधानाध्यापक को भी नोटिस जारी किया गया है। मिड डे मील के संचालन में गड़बड़ी मिलने पर प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार को नोटिस दिया गया है। साथ ही स्पष्टीकरण खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है हफ्ते भर के अंदर स्पष्टीकरण न मिलने पर विभागीय कार्यवाई सुनिश्चित की जाएगी।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button