निरीक्षण में अनुपस्थित शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक, 32 का रोका वेतन

बलरामपुर : जिले के सभी ब्लाकों में खंड शिक्षा अधिकारियों ने छह से 10 अक्टूबर तक कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक अनुपस्थित मिले हैं। बीएसए ने सभी 32 लोगों का वेतन रोकते हुए तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण तलब किया है। संतोषजनक जवाब न देने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कल्पना देवी ने बताया कि छह से नौ अक्टूबर तक खंड शिक्षा अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छह शिक्षामित्र, चार अनुदेशक व तीन शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इसी तरह 10 अक्टूबर को किए गए निरीक्षण में 14 शिक्षामित्र, दो अनुदेशक व तीन शिक्षक अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित शिक्षकों को नो वर्क नो पे के आधार पर उस दिन का वेतन रोक दिया गया है। शिक्षकों से जवाब तलब किया गया है।

विद्यार्थियों ने जाना डाटा अपलोड करने का तरीका

बलरामपुर : महारानी लाल कुंवरि महाविद्यालय के सभागार में परास्नातक कला संकाय के सभी छात्र – छात्राओं को अबेकस यूपी पोर्टल पर पंजीकरण एवं डाटा अपलोड करने का प्रशिक्षण दिया गया। डा. अमित कुमार वर्मा ने डेमो व्याख्यान के माध्यम से पंजीकरण एवं डाटा अपलोड करने जानकारी दी। कार्यक्रम अबेकश यूपी टीम के सदस्य सहायक आचार्य डा. अरुण कुमार, शैंकी रुहेला, रिंकू व डा. अमित कुमार वर्मा मौजूद रहे।


Leave a Reply