Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

नौ बजे जांच करने पहुंचे बीईओ, बंद मिला विद्यालय


नौ बजे जांच करने पहुंचे बीईओ, बंद मिला विद्यालय

मांडा: संविलियन विद्यालय केड़वर में सुबह नौ बजे बीईओ मांडा जांच करने पहुंचे, तो विद्यालय में ताला बंद मिला। सात में से एक भी अध्यापक विद्यालय में मौजूद नहीं था। तीन विद्यालयों के जांच में 14 अध्यापक गायब मिले। यह देखकर बीईओ भी हतप्रभ रह गए। शुक्रवार सुबह नौ बजे बीईओ मांडा राजीव प्रताप सिंह संविलियन विद्यालय केड़वर औचक निरीक्षण हेतु पहुंचे, तो विद्यालय में ताला बंद मिला।

जबकि इन दिनों विद्यालय खुलने का समय साढ़े सात बजे से ढाई बजे तक है। इस विद्यालय में इंचार्ज प्रधानाध्यापक राजेश विश्वकर्मा के अलावा सहायक अध्यापक शैलेंद्र चौधरी, श्याम सिंह, राहुल पांडेय, संतोष पांडेय व शिक्षामित्र पुष्पा तिवारी व ओम प्रकाश मिश्रा नियुक्त हैं। इसके पूर्व बीईओ ने प्राथमिक विद्यालय झरवनिया का निरीक्षण किया, तो वहाँ भी सहायक अध्यापक रीना मिश्रा व संध्या सिंह शुक्रवार को अनुपस्थित थीं तथा प्रवीण कुमार इंचार्ज प्रधानाध्यापक दो दिन से अनुपस्थित मिले।


Exit mobile version