School Inspections (निरीक्षण)

School Inspection by BEO // रजिस्टर में मौजूद, मौके पर गायब मिले कई शिक्षक


School Inspection by BEO // रजिस्टर में मौजूद, मौके पर गायब मिले कई शिक्षक

जायस अमेठी:-  ब्लॉक क्षेत्र बहादुरपुर के बीईओ ने बीते दिन शुक्रवार को कम्पोजिट विद्यालय बहादुरपुर व ब्लॉक संसाधन केंद्र का औचक निरीक्षण किया। शिक्षण में शिक्षक कर्मचारी उपस्थित पंजिका में हाजिरी बना कर गायब मिले। विद्यालय में उपस्थित से ज्यादा बच्चों को एमडीएम खिलाने की बात भी सामने आई। बीईओ ने लेखा कार्यालय को रिपोर्ट भेजकर अनुपस्थित अध्यापकों का वेतन रोकने की सिफारिश की है। परिषदीय विद्यालयों की हकीकत जानने के लिए बीइओ राकेश सचान ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई चौंकाने वाले मामले सामने आए। बीईओ ने बताया कि ब्लॉक संसाधन केंद्र के परिसर में स्थित कम्पोजिट विद्यालय बहादुरपुर का सुबह 9:20 बजे निरीक्षण किया गया तो प्रधानाध्यापक जावेद अहमद, सहायक अध्यापक राम जी सोनकर व अनुदेशक बीनू बिना किसी पूर्व सूचना के स्कूल से गायब मिले। निरीक्षण के दौरान 9:40 बजे राम जी सोनकर उपस्थित हुए विद्यालय के अभिलेखों के परीक्षण में पाया गया कि 9 दिसंबर को एमडीएम पंजिका में खाना खाने वाले बच्चों की संख्या नहीं भेजी गई थी। प्राथमिक में 238 बच्चों के स्थान पर 338 बच्चों की संख्या लिखी पाई गई। निरीक्षण में विद्यालय के सभी अभिलेख अव्यवस्थित व अपूर्ण पाए गए हैं।

इसके बाद खंड शिक्षा कार्यालय ब्लॉक संसाधन केंद्र का निरीक्षण किया गया। यहां 10:10 बजे सहायक लेखाकार रूपाली मिश्रा अनुचर सैय्यद सादिक, आकाशदीप, अमन श्रीवास्तव, अनूप जायसवाल व शेषनाथ अनुपस्थित पाए गए। बीईओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित अनुचर अरविंद कुमार ने उपस्थित पंजिका में पहले से ही हस्ताक्षर कर रखे थे औचक निरीक्षण में सभी अनुपस्थित अध्यापक अनुचर व समस्त अन्य स्टाफ का निरीक्षण किसी का वेतन रोकने की संस्तुति लेखा कार्यालय को भेजी गई है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button