एडी बेसिक ने कई स्कूलों का निरीक्षण किया

छावनी । विक्रमजोत ब्लॉक के विद्यालयों का बुधवार को एडी बेसिक संजय शुक्ला ने निरीक्षण किया। कुछ शिक्षकों को शाबाशी और कइयों को फटकार लगाई। शिक्षा व व्यवस्था ठीक करने के लिए शिक्षकों को वक्त देते हुए कड़ी चेतावनी दी। एक विद्यालय पर स्कूल ड्रेस का धन नहीं आने पर उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाकर समस्या से अवगत कराया। ब्लाक क्षेत्र के प्रावि पचवस पूरे हिंदू पहुंचे एडी बेसिक ने छात्रों से किताब पढ़ाकर सवाल पूछा। जवाब सही मिलने पर प्रधानाध्यापक मीना शर्मा को शाबाशी दी।

कंपोजिट विद्यालय पचवस पर नामांकन के सापेक्ष अध्यापकों की संख्या अधिक होने पर नाराजगी जताई। प्राथमिक विद्यालय देवखर पर प्रधानाध्यापक बालिस्टर सिंह की तारीफ की। पूर्व माध्यमिक देवखर के प्रांगण में गंदगी देख बिफर गए। बरामदे में शिक्षक की बाइक खड़ी मिलने व नामांकन के सापेक्ष उपस्थित कम होने पर प्रधानाध्यापक चंद्रभान यादव को हिदायत दी। अमोढा प्राथमिक विद्यालय के कक्ष में गंदगी देखकर प्रभारी सुष्मिता पाण्डेय को कड़ी फटकार लगाई। प्राथमिक विद्यालय देवकली में छात्रों के ड्रेस का रुपया नहीं आने पर उच्चाधिकारियों से बात की।


Leave a Reply