Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

बीएसए के निरीक्षण में बंद मिला स्कूल, स्टाफ निलंबित


बीएसए के निरीक्षण में बंद मिला स्कूल, स्टाफ निलंबित

प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक निलंबित, त्रिसुंडी व खानापुर स्कूल के शिक्षकों का वेतन बाधित

अमेठी:-बीएसए ने शुक्रवार को भादर ब्लॉक के पांच स्कूलों का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्कूल दुर्गापुर बंद मिलने पर प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया । दो स्कूल में कमियां मिलने पर समस्त स्टॉफ को प्रतिकूल प्रविष्टि तथा छात्र संख्या कम मिलने पर दो स्कूल के प्रधानाध्यापक के वेतन पर रोक लगाते हुए जवाब मांगा गया है ।

शुक्रवार को बीएसए संगीता सिंह ने भादर ब्लॉक के पांच स्कूलों का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्कूल दुर्गापुर बंद मिलने पर प्रधानाध्यापक नागेंद्र प्रसाद व सहायक अध्यापक पूजा कनौजिया को निलंबित कर दिया । जगन्नाथ जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक डायरी नहीं बनाने पर तो कंपोजिट स्कूल त्रिसुंडी प्रथम में मल्टीपल हैंडवाशिंग यूनिट नहीं होने कंपोजिट ग्रांट का नियमानुसार उपयोग नहीं होने , बच्चों का शैक्षिक स्तर संतोषजनक नहीं मिलने पर कार्यरत सभी स्टॉफ को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए नोटिस जारी की है ।

इसके अतिरिक्त प्राथमिक स्कूल त्रिसुंडी द्वितीय में नौ बजे तक एमडीएम की तैयारी शुरू नहीं होने , शैक्षिक स्तर बेहतर नहीं मिलने पर तो प्राथमिक स्कूल खानापुर में ही बच्चों का शैक्षिक स्तर संतोषजनक नहीं मिलने तथा शिक्षक डायरी तैयार नहीं होने पर सभी स्टॉफ का वेतन बाधित कर जवाब देने का निर्देश दिया बीएसए ने जवाब से संतुष्ट नहीं होने तथा मिली कमियों में सुधार के साथ बच्चों का शैक्षिक स्तर बेहतर नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी ।


Exit mobile version