4.42 करोड़ से परिषदीय विद्यालयों की बदलेगी सूरत

शासन की ओर से मिली कंपोजिट स्कूल ग्रांट की रकम

छात्र संख्या के आधार पर खातों में भेजी जाएगी धनराशि

औरैया : जनपद के परिषदीय विद्यालयों की सूरत कंपोजिट स्कूल ग्रांट के जरिये बदली जाएगी। शासन ने परिषदीय विद्यालयों के लिए 4.42 करोड़ रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई गई है। इससे स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त होगी और कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। यह धनराशि विद्यालयों में नामांकित बच्चों की संख्या के आधार पर दी जाएगी है।

जनपद में कुल 1,266 परिषदीय विद्यालय हैं। इनमें एक लाख 13 हजार के करीब बच्चे नामांकित हैं। इन 1,266 परिषदीय विद्यालयों में 65 विद्यालयों को 10 हजार रुपये, 724 विद्यालयों को 25 हजार रुपये, 410 विद्यालयों को 50 हजार रुपये और 67 विद्यालयों को 75 हजार रुपये की धनराशि दी जाएगी। इससे विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएगी। इस ग्रांट का उपयोग स्वच्छता और हैंडवाशिंग, शौचालय की क्रियाशीलता, पेयजल, शिक्षण सहायक सामग्री, प्राथमिक उपचार किट, अग्निशमन यंत्र, बिजली उपकरण, कंप्यूटर शिक्षण, अनुरक्षण कार्य, आवश्यकतानुसार रंगाई-पुताई, स्टेशनरी, चटाई और टाट-पट्टी आदि के लिए होगा हैं। इसमें से न्यूनतम 10 प्रतिशत धनराशि स्वास्थ्य एवं स्वच्छता अभियान कार्यक्रम पर खर्च के लिए निर्धारित हैं। जो विद्यालय भवन, परिसर एवं छात्रों की स्वच्छता पर व्यय किया जायेगा।

विद्यालय में निर्माण कार्य प्रारंभ करने के पहले और बाद में फोटो खींच कर प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करना होगा। बेसिक शिक्षाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि कंपोजिट ग्रांट की धनराशि को 10 दिनों के अंदर स्कूलों के खातों में पहुंचा दी जाएगी।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!    
https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply