ख़बरों की ख़बर

स्कूल कॉलेज खुले लेकिन नहीं टूटा सन्नाटा,करीब एक महीने बाद फिर से कैंपस में पहुंचे छात्र, बेहद कम रही उपस्थिति


करीब एक महीने बाद फिर से कैंपस में पहुंचे छात्र बेहद कम रही उपस्थिति।

केवल 20-25% ही ऑफलाइन क्लास लेने पहुंचे छात्र

लखनऊ:- महामारी संक्रमण के कारण लगभग 1 महीने बंद रहने के बाद सोमवार को लखनऊ के तमाम स्कूल कॉलेज, डिग्री कॉलेज, संयुक्त कॉलेज फिर से खोले गए स्कूलों में लेकर विश्वविद्यालय तक परिसर में पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या बेहद कम रही। लखनऊ विश्वविद्यालय में बमुश्किल 25% उपस्थिति ही दर्ज हुई यहां कुछ विषयों को छोड़कर किसी भी संकाय में पहले दिन कक्षाएं नहीं चल पाई।

लखनऊ विश्वविद्यालय में जो छात्र छात्राएं आए थे वे महामाई प्रोटोकॉल के तहत पहुंचे थे लेक हालांकि अभी कई जगह हेल्पडेस्क ए की स्थापना नहीं हो पाई बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के महामारी संक्रमित होने पर बीती 10 जनवरी से विश्वविद्यालयों व कॉलेजों को भौतिक रूप से बंद कर दिया गया था। इसी दौरान स्नातक परास्नातक विषय सेमेस्टर परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई थी और ऑनलाइन कक्षाएं जारी की थी। अब संक्रमण के मामले कम होने पर विश्वविद्यालय व कॉलेज खुल गए हैं लखनऊ विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग में सुबह क्लास चल रही थी लेकिन छात्रों की उपस्थिति बेहद कम रही वहीं इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंस में बीबीए और एमबीए प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू हो गई। अर्थशास्त्र विभाग में प्रथम तृतीय सेमेस्टर और बीए प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की कक्षाएं से पहले दिन उपस्थिति कम रही।

कालेजों में ज्यादा पहुँचे छात्र

कालीचरण पीजी कॉलेज में 40 फ़ीसदी उपस्थिति रही। प्राचार्य चंद्र मोहन उपाध्याय ने बताया कि सुबह सचल दल ने विद्यार्थियों के मास्क चेक किए। महामारी प्रोटोकाल का पालन भी कराया गया। जेएनपीजी कॉलेज में छात्र उपस्थिति ठीक है यहां सम सेमेस्टर के साथ यूजी और पीजी प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू हो गई। आईटी कालेज की प्रिंसिपल डॉ विनीता प्रकाश ने बताया कि पहले दिन उपस्थिति बहुत कम रही।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button