School Inspections (निरीक्षण)बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

निरीक्षण: बच्चे खड़े थे बाहर स्कूल में लटका था ताला


निरीक्षण: बच्चे खड़े थे बाहर स्कूल में लटका था ताला

फर्रुखाबाद:- बीएसए गौतम प्रसाद ने प्राथमिक विद्यालय कनकौली का निरीक्षण किया तो वह दंग रह गये। सुबह 8.15 बजे विद्यालय के बाहर दो तीन बच्चे खडे थे। विद्यालय बंद था।

इस पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, अनुदेशक और शिक्षा मित्र से स्पष्टीकरण तलब कर लिया है। बीएसए गौतम प्रसाद ने बताया कि 26 सितंबर को सुबह 8.15 बजे कनकौली के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया तो विद्यालय बंद पाया गया।

प्राथमिक विद्यालय अखमेलपुर में सुबह 8.25 बजे निरीक्षण किया तो अध्यापक वर्षा भदौरिया, योगेंद्र पाल बातचीत में मशगूल थे। छात्र छात्रायें इधर उधर दौड़ रहे थे। बच्चों की उपस्थिति पंजिका में नहीं भरी गयी थी । कन्या प्राथमिक विद्यालय अखमेपुर लमें सुबह 8.30 बजे निरीक्षण किया गया तो यहां अध्यापक मौजूद मिले मगर छात्र छात्राओं की उपस्थिति अंकित नही की गयी थी । विद्यालय परिस में बड़ी बड़ी घास पायी गयी। उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर माझगांव में निरीक्षण के समय इंचार्ज प्रधानाध्यापक मोहम्मद शकील अंसारी, अनुदेशक पवन कुमार अनुपस्थित थे।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button