स्कूल चलो अभियान का लक्ष्य पूरा करने के लिए चलेगा अभियान 1.90 करोड़ बच्चे पहुंचे स्कूल, दो करोड़ का है लक्ष्य

लखनऊ:- स्कूल चलो अभियान के तहत दो करोड़ के मुकाबले 1.90 करोड़ बच्चों का प्रवेश हो चुका है। बचे हुए लक्ष्य को पूरा करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए कुटीर व लघु उद्योगों में लगे हुए बच्चों को खासतौर पर चिह्नित करते हुए स्कूलों तक पहुंचाया जाएगा। मंगलवार को बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने आदेश जारी कर दिया है।


आदेश के मुताबिक आगरा में चमड़े, अलीगढ़ में ताला व हार्डवेयर, प्रयागराज में रबड़ व प्लास्टिक का सामान, बरेली में जरी-सिलाई व कढ़ाई, रेडीमेट गारमेंट व एम्ब्रायडरी, भदोही में कालीन, फिरोजाबाद में चूड़ी व कांच उद्योग, लखनऊ में चिकनकारी आदि का काम होता है, जहां पूरा का पूरा परिवार लगा रहता है। ऐसे क्लस्टर को चिह्नित करते हुए सभी बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलवाया जाएगा।इसके अलावा डीएलएड प्रशिक्षुओं की टीमें बना कर ईट भट‌्ठे पर कार्यरत श्रमिकों के बच्चे, बस स्टैण्ड, असेवित बस्तियों, रेलवे स्टेशन, रेल पटरियों के किनारे बसे परिवारों को चिह्नित किया जाएगा और इनके बच्चों को अनिवार्य रूप से प्रवेश दिलवाया जाएगा।साथ ही पूर्वांचल के जिलों में मुसहर समुदाय, गोरखपुर मंडल में वनटांगिया, तराई में थारू समुदाय, बुंदेलखण्ड में सहरिया व कंजर समुदाय के बच्चों को भी स्कूल में नामांकित किया जाए। इसके लिए स्वयंसेवी संस्थाओं व डीएलएड प्रशिक्षुओं की टीम बनाकर मदद ली जाए।


Leave a Reply