स्कूल चलो अभियान का दूसरा चरण शुरू
लखनऊ:-बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक विद्यालयों में नामांकन संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से स्कूल चलो अभियान का दूसरा चरण सोमवार को शुरू हो गया। वहीं दूसरी ओर शिक्षकों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र में तो नामांकन आसानी से बढ़ जा रहा है, सबसे ज्यादा चुनौती शहरी क्षेत्र के स्कूलों में है जहां सुविधाओं के अभाव में नामांकन बढ़ना मुश्किल होता है।
बता दें कि स्कूल चलो अभियान के दूसरे चरण की शुरूआत के लिए प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने पूर्व में आदेश जारी किये थे। इसी क्रम में शिक्षा विभाग विशेष संचारी रोग अभियान भी एक से 15 जुलाई से शुरू हो जायेगा। जिसमें संचारी रोगों से बचाव के उपाय भी बताये जायेंगे। इस अभियान के तहत स्कूलों के परिसर की साफ-सफाई करने के साथ ही घर-घर जाकर अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा।
अभियान में तेजी लाने लाने के निर्देश
बेसिक अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया अभियान के तहत नामांकन संख्या का लक्ष्य पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और शिक्षकों को अभियान में तेजी लाने के लिए कहा गया है।