स्कूल किताबें खास दुकान से खरीदने के लिए बाध्य नहीं कर सकेंगे

लखनऊ। विद्यालयों में नया सत्र शुरू होने के बाद से किताब, स्टेशनरी और यूनिफार्म खरीदी जा रही है। बड़ी संख्या में अभिभावकों के आरोप हैं कि स्कूल प्रबंधन चुनिन्दा स्टेशनरी की दुकानों से ही किताब, ड्रेस और स्टेशनरी खरीदने के लिए बाध्य करते हैं। जिस वजह से कई गुना दामों पर अभिभावक किताबें खरीदने को मजबूर हैं।

जिला विद्यालय निरीक्षक डा. अमरकांत सिंह ने यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड और सीआईएससीई बोर्ड द्वारा संचालित सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों-प्रबंधकों को निर्देश पत्र जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि किसी भी छात्र को पुस्तकें, यूनिफार्म, स्टेशनरी, जूते, मोजे किसी विशिष्ट दुकान से खरीदने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। स्कूल द्वारा जारी सूची में किसी भी दुकान का नाम प्रदर्शित नहीं होना चाहिए। यदि इन नियमों को उल्लघंन किया जाएगा या शिकायत मिलेगी तो विद्यालय प्रबंधक-प्रधानाचार्य के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।


Leave a Reply