छात्रवृत्ति घोटाला: दोषी होम्योपैथी शिक्षण संस्थान होंगे ब्लैक लिस्ट

लखनऊ:- छात्रवृत्ति घोटाले में दोषी पाये गये शिक्षण संस्थान अब भविष्य में अपने पाठ्यक्रमों के प्रशिक्षुओं को समाज कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति नहीं दिलवा सकेंगे। विभाग ने ऐसे शिक्षण संस्थानों को ब्लैक लिस्ट करने का फैसला किया है।विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छात्रवृत्ति घोटाले में एफआईआर दर्ज होने के बाद अब जांच पूरी होने तक इन शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले प्रशिक्षु समाज कल्याण की छात्रवृत्ति नहीं पा सकेंगे।

यही नहीं इन संस्थानों से फर्जीवाड़े में हड़पी गयी राशि की वसूली भी की जाएगी।होम्योपैथी में डिप्लोमा कोर्स चलाने वाले इन संस्थानों ने पाठ्यक्रम चलाने की अनुमति न होने के बावजूद पाठ्यक्रम संचालित किये और उनमें दाखिले लेकर समाज कल्याण विभाग से छात्रवृत्ति और फीस भरपाई की राशि भी हासिल की।


Leave a Reply